उत्साह बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता ।दिल में और जीने की अरमान अभी तो बाकी है।


Inspirational Poems in hindi

Prernadayak Kavita , Life Changing Poem in Hindi

उत्साह बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता


अभी धरा को जीती है
आसमान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।


सांसे थम जाए जब तक न
आराम कहीं हमें करना है।
देख जिसे दुनिया हो चंभित
काम वहीं हमें करना है।

स्मरण रहे जो वर्षों तक
पहचान अभी वो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

वक्त भी तूफान बनकर
राह में जो आ जाए।
ज्वालामुखी बनकर चाहे
जिस्म भी जला जाए।

होंगे नहीं हताश क्योंकि
जान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

Prernadayak Kavita , Life Changing Poem in Hindi

उत्साह बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता


सफलता होगी इसके नीचे
कदम जहां ये जायेगें।
सुन हमारे किस्से कभी
लोग भी इतरायेंगे।

शीश उठाए गर्व से
सम्मान अभी वो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

हौसलों से अपने तो है
मुश्किलें भी कतराती।
धमनियां सुन पैरो के
राह छोड़ है हट जाती।

ये तो हवा के झोंके है
तूफान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।


Prernadayak Kavita , Hindi Prerak Kavita

उत्साह बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता



बादलों से रिश्ता है
इन्हे रोज गले लगाते है।
यूं तो बन परिंदे हम
उच्चाई तक भी जाते है।

सितारों तक पहुंचाए वो
उड़ान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।
**********
***********
(इस कविता का copyright कराया जा चुका है। इस कविता का मकसद आपको प्रेरित करना है। किसी भी व्यायसायिक कार्य में बिना अनुमति के इसका प्रयोग वर्जित है।)

निचे इस कविता का उदेश्य एवं संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा हैं जिसे आपको अवश्य ही पढ़नी चहिये क्योंकि यह प्रेरणा से भरा हुआ एक अति-प्रेरणादायक लेख हैं।

Home         List of all Poems

*************



कविता का उद्देश्य एवं संक्षिप्त विवरण


अभी धरा को जीती है
आसमान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

इस कविता में एक ऐसे व्यक्तित्व को दर्शाया गया है जिसने कम उम्र में ही बहोत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। वह अपनी इस सफलता से काफी उत्साहित है किन्तु रूकना नहीं चाहता है। वह कहता है कि अभी तो बहोत कुछ बाकि है जिसपे सफलता प्राप्त करनी है।


सांसे थम जाए जब तक न
आराम कहीं हमें करना है।
देख जिसे दुनिया हो चंभित
काम वहीं हमें करना है।

स्मरण रहे जो वर्षों तक
पहचान अभी वो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

वो कहता है कि जब तक सांस नहीं रुक जाती तब तक आराम नहीं करना है और ऐसे ऐसे लक्ष्य प्राप्त करना है जिसे लोग देखे तो अचम्भित हो जाये कि ये कैसे संभव है। उसका संकल्प एक ऐसी पहचान बनाने कि है जो वर्षो तक याद रखी जाये।


उसका मानना है कि आराम आलस्य का दूसरा नाम है। एक व्यक्ति को उतना ही आराम करनी चाहिए जितनी शरीर कि आवश्यकता है और यदि जीवन मे कोई लक्ष्य है तो इस बात को और भी गम्भीरता लेनी चाहिए।


सफलता होगी इसके नीचे
कदम जहां ये जायेगें।
सुन हमारे किस्से कभी
लोग भी इतरायेंगे।

शीश उठाए गर्व से
सम्मान अभी वो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

उसे आपने कार्य कौशल पे इतना विस्वास है कि वो बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कहता है कि वह जहा भी जाये और जिस काम मे हाथ डाले सफलता उसकी कदम चूमेगी।


याद रहे ऐसे शब्द सिर्फ वही बोल सकता है जिसे अपने आप पर जरा सा भी संदेह न हो और ये आत्मविश्वास तभी आता है जब एक व्यक्ति खुद को पूरी तरह से परख चूका होता है। वह हर परिस्थिति से गुजर चूका होता है और हर चुनौती का सामना कर चूका होता है या ये कहे कि वह स्वयं को पूरी तरह से पहचान चूका होता है।

हौसलों से अपने तो है
मुश्किलें भी कतराती।
धमनियां सुन पैरो के
राह छोड़ है हट जाती।

ये तो हवा के झोंके है
तूफान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

वह इतना साहसी है कि समस्या भी उसके पास आने से घबराती है और वो चलता है तो उसकी आहट सुनके ही दूर हट जाती है, और ये तो हवा के झोंके जैसी माध्यम चाल है तूफ़ान तो अभी बाकि है।


चलिए ये तो एक किताबी बात हो गई किन्तु ये सही है कि जिसके हौसलें और इरादे बुलंद होते है उनके पास समस्या नहीं आती और आती भी है तो वो टिक नहीं पाती।



बादलों से रिश्ता है
रोज गले लगाते है।
यूं तो बन परिंदे हम
उच्चाई तक भी जाते है।

सितारों तक पहुंचाए जो
उड़ान अभी तो बाकी है।
दिल में और जीने कि
अरमान अभी तो बाकी है।

वह कहता है कि ये छोटे मोटे लक्ष्य से तो एक मधुर रिश्ता सा हो गया जिसे हमेशा प्राप्त करता रहता हुँ, किन्तु अभी वो उड़ान बाकि है जो तारों तक लेकर जाये अर्थात ऐसा लक्ष्य अभी प्राप्त करना बाकि है जो दुर्लभ हो जिसे प्राप्त करना लगभग असंभव हो। इस उत्साह के साथ वो आगे बढ़ रहा है
याद रहे ऐसे ही लोग इतिहास बनाते है जो जीवन भर सफलता हासिल करते जाते है किन्तु फिर भी रूकना पसंद नहीं करते क्योंकि वो जानते है कि निरंतर बहता हुआ पानी ही हमेशा  निर्मल और स्वच्छ रहता है।


उम्मीद करता हूं कि इस प्रेरणादायक कविता से आपको काफी प्रेरणा मिली होगी ऐसे ही और प्रेरणादायक कविताएं पढ़ने के लिए आप मेरी वेबसाइट  www.powerfulpoetries.com पर जा सकते है जहां से आप आपने आप को लगातार Motivate कर सकते है।



Thank you for reading this

Hindi Motivational Poem

"This is not only a Hindi Motivational Poem but also a Life Changing Poem."


Comments

Popular posts from this blog

हौसला एवं उत्साह बढ़ाने वाली कविता। जज्बे से वक्त को बदलने की हमें आदत है।

गीता ज्ञान पर अति-प्रेरणादायी कविता । बस कर्म करते जाओ तुम।

हौसला बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता। हार कभी न होती है।

हिम्मत बढ़ाने वाली हिंदी प्रेरक कविता। कश्ती अगर हो छोटी तो।

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली हिन्दी प्रेरक कविता। है यकीन खुद पे जिन्हें ।