सफल बनाने वाली हिंदी कविता। तेरा चलना व्यर्थ न जाएगा।



Hindi Poem for Success
saphal banane wali kavita, hindi prerak kavita

सफल बनाने वाली हिंदी कविता


गिर के संभलना सीख ले
संभलना व्यर्थ न जाएगा।
तू चलते जा इन राहों पे
तेरा चलना व्यर्थ न जाएगा।

टूट कर मुसीबतों में
हार न स्वीकार करना।
कर्म के अखाड़े में
प्रयत्न बार-बार करना।

नाकामियों कि चोट से
मचलना व्यर्थ न जाएगा।
तू चलते जा इन राहों पे
तेरा चलना व्यर्थ न जाएगा।

तू नाव अपनी लहरों में
धैर्य से सम्भाल रख।
वक्त के हर सांचे में
जिंदगी को ढाल रख।

हालात में हर खुद को
बदलना व्यर्थ ना जाएगा।
तू चलते जा इन राहों पे
तेरा चलना व्यर्थ न जाएगा।

जो ख्वाब तेरे मन में हैं 
उन ख्वाबों को तोड़ मत
राह में ही जिद अपनी
जीतने की छोड़ मत।

मन में इन ख्वाबों का
पलना व्यर्थ न जाएगा
तू चलते जा इन राहों पे
तेरा चलना व्यर्थ न जाएगा।

inspirational poem in hindi, prernadayak kavita

सफल बनाने वाली हिंदी कविता


ये वक्त है अंधेरों का
चमकने दे तारो को।
तू सूरज बन निकलेगा
ढक देगा सारो को।

डर अभी न ढलने से
ये ढलना व्यर्थ न जाएगा।
तू चलते जा इन राहों पे
तेरा चलना व्यर्थ न जाएगा।


**********
***********
(इस कविता का copyright कराया जा चुका है। इस कविता का मकसद आपको प्रेरित करना है। किसी भी व्यायसायिक कार्य में बिना अनुमति के इसका प्रयोग वर्जित है।)

निचे इस कविता का उदेश्य एवं संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा हैं जिसे आपको अवश्य ही पढ़नी चहिये क्योंकि यह प्रेरणा से भरा हुआ एक अति-प्रेरणादायक लेख हैं।

Home         List of all Poems

*************

कविता का उद्देश्य एवं संक्षिप्त विवरण


गिर के संभलना सीख ले
संभलना व्यर्थ न जाएगा।
चलते जा इन राहों पे
ये चलना व्यर्थ न जाएगा।

कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य में शुरू से ही निपुण नहीं होता बल्कि कई सारी गलतियां करने के बाद ही वह निपुण बनता है। दुर्भाग्य से कई लोग कुछ ही गलतियां करने के बाद यह मानने लगते है कि शायद वो इस काम को नहीं कर सकते।  आस-पास के लोग इस आग में घी डालने का काम करते है, यह कहते हुए कि सच में तुम यह काम नहीं कर सकते इसलिए तुम यह काम ही करना छोड़ दो। और वह व्यक्ति पूरी तरह से हताश हो जाता है।

 यह कविता ऐसे ही लोगों को प्रेरणा देती है कि आप जिस काम में लगे है उस काम में अभी तो आप पूर्णतः निपुण नहीं है  लेकिन आप लगे रहिए आपसे गलतियां भी होंगी इन्हे समझिए, सुधारिए और फिर से लगे रहिए एक दिन आप इसी काम के मास्टर कहलायेंगे।


टूट कर मुसीबतों में
हार न स्वीकार करना।
कर्म के अखाड़े में
प्रयत्न बार-बार करना।

यहां कविता में दर्शाए गए व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि वह कई बार मुसीबतों की मार से टूट जाता है, किन्तु किसी भी परिस्थिति में वह हार स्वीकार नहीं करता है और अपने कर्म में लगा रहता है।

ये तो सत्य है कि जब कोई व्यक्ति सफलता के लिए आगे बढ़ता है तो कई बाधाएं रास्ता रोकती है। परिस्थिति पुरी तरह विपरीत रहती है और कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि मजबूत से मजबूत व्यक्ति भी धाराशाई हो जाता है। लेकिन इस स्थिति के बाद भी जो फिर से उठ कर खड़ा होता है और आगे बढ़ने का साहस करता है अंततः वहीं कामयाब होता है।


ख्वाब है जो मन में उन
ख्वाबों को तू तोड़ मत
राह में ही जिद अपनी
जीतने की छोड़ मत।

इस पंक्ति के माध्यम से यहां पर ये कहा जा रहा है कि जो भी आपके सपने है उन्हें इतनी आसानी से मत तोड़िए क्योंकी सपने ही सफलता के बीज होते है और यदि बीज ही नष्ट कर दिया जाए तो वृक्ष कैसे हो पाएंगे। यहां पर एक बात और कहीं जा रही है कि आपके भीतर जो लक्ष्य को प्राप्त करने की जो जिद है उस जिद को भी मत छोड़िए क्योंकी जिद ही सारी मुश्किलों से लड़ते की ताकत देती है।

ये वक्त है अंधेरों का
चमकने दे तारो को।
तू सूरज बन निकलेगा
ढक देगा सारो को।

जब आप बा-बार असफल होते है यानी जब आपका समय खराब होता है तो आपके आस पास जो सफल लोग होते उनकी सफलता आपको चिढ़ाती रहती है। यह पंक्ति यही पे आपकी हिम्मत को बढ़ाते हुए एक सत्य बात कहती है कि आप इससे मत घबराओ की लोग सफल होते जा रहे है और आप बार-बार असफल हो रहे है। इस बात पे यकीन करो कि भले ही थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन जब आप सफल होंगे तो उस सफलता के आगे लोगो की ये छोटी मोटी सफलताएं धुंधली सी नजर आएंगी जैसे सूर्य के उदय होते ही सितारों की चमक धुंधली पड़ जाती है।



उम्मीद है कि इस प्रेरणादायक कविता से आपको काफी प्रेरणा मिली होगी। वैसे तो इस कविता को  बहोत ही गहराई  से दर्शाया गया है, लेकिन शब्दों का प्रयोग बहोत ही सरल और सहज रूप में किया गया है, जिससे की हर व्यक्ति इस कविता को आसानी से समझ सके। 

आप मेरी वेबसाइट www.powerfulpoetries.com पे आए है, यहां की कविताएं पढ़ रहे है तो एक बात तो स्पष्ट है कि आप अपने जीवन में अच्छी बातो को, अच्छे विचार को और अच्छे मार्गदर्शन को उतारकर सफलता प्राप्त करना चाहते है या आप सफल हो चुके है तो और भी सफल होना चाहते है।

इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।

Jikesh Manjhi

Author- www.powerfulpoetries.com



ऐसे ही और भी प्रेरणादायक कविताएं पढ़ने के लिए आप मेरी वेबसाइट www.powerfulpoetries.com पे जा सकते  है जहां से आप अपने आप को लगातार रिचार्ज कर सकते है।

Thank you for reading this

Hindi Motivational Poem

"This is not  only a Hindi Motivational Poem  But also a Life Changing Poem."

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हौसला एवं उत्साह बढ़ाने वाली कविता। जज्बे से वक्त को बदलने की हमें आदत है।

गीता ज्ञान पर अति-प्रेरणादायी कविता । बस कर्म करते जाओ तुम।

हौसला बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता। हार कभी न होती है।

हिम्मत बढ़ाने वाली हिंदी प्रेरक कविता। कश्ती अगर हो छोटी तो।

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली हिन्दी प्रेरक कविता। है यकीन खुद पे जिन्हें ।

उत्साह बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता ।दिल में और जीने की अरमान अभी तो बाकी है।