Life Changing Poem

!! तू खुद को यूँ तैयार कर !!

Life chanfing poem in hindi


क्या मिलेगा तुझको इन

मुश्किलों से हार कर।

जीत तुझे हर कदम मिले

तू खुद को यूँ तैयार कर।


तान के चदर सो नहीं 

यूँ कायर बनकर रो नहीं

तेजी से पल बीत रहा ये

व्यर्थ ही इसको खो नहीं।


कौन यहां जी पाता हैं

अपनी जमीर को मार कर।

जीत तुझे हर कदम मिले

तू खुद को यूँ तैयार कर।


बाण अचूक प्रयासों से 

अपनी तरकश में भरता जा

बाधाओं के चक्रव्यू को  

धाराशाई करता जा।


गिरे धरा पे हर चुनौती

तू ऐसा प्रहार कर।

जीत तुझे हर कदम मिले

तू खुद को यूँ तैयार कर।


👇 Buy The Brand & Look Like A Professional👇

    

Click on product to check price👆 

उतर गया जो सिंधु में तो

खूब लगा तू जोर अपना

निश्चय अटल तनिक भी न

तू होने दे कमजोर अपना।


देख किनारा सामने हैं 

लहरों को तो पार कर। 

जीत तुझे हर कदम मिले

तू खुद को यूँ तैयार कर।


हर हुनर हर कौशल को तू

कूट कूट के भर अंदर

रहे सीमा न कोई तेरा 

बन जा तू अथाह समंदर।


देख अधूरा रहे न कोई

हर सपना सकार कर।

जीत तुझे हर कदम मिले

तू खुद को यूँ तैयार कर।


**********
***********
(इस कविता का copyright कराया जा चुका है। इस कविता का मकसद आपको प्रेरित करना है। किसी भी व्यायसायिक कार्य में बिना अनुमति के इसका प्रयोग वर्जित है।)

निचे इस कविता का उदेश्य एवं संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा हैं जिसे आपको अवश्य ही पढ़नी चहिये क्योंकि यह प्रेरणा से भरा हुआ एक अति-प्रेरणादायक लेख हैं।

Home         List of all Poems

*************
---------------------------------------------------------------------------

👇 Become A Professional You Tuber & Vlogger👇

     

Click on product to check price👆 


कविता का उद्देश्य एवं संक्षिप्त विवरण


एक रिपोर्ट के मुताबिक 100 लोग जो नये साल (New Year) पे अपना लक्ष्य (Goal) सेट करते हैं उनमें से 92 प्रतिशत लोग अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते। केवल 8 प्रतिशत लोग ही अपना लक्ष्य हासिल कर पाते हैं।

92 प्रतिशत लोग अपने लक्ष्य को क्यों नहीं प्राप्त कर पाते हैं?

इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण हैं और वो हैं मुश्किलों के आगे परास्त हो जाना। लोग जोश में आकर लक्ष्य तो बना लेते हैं लेकिन हर लक्ष्य के रास्ते में कई सारी चुनौतियाँ होती हैं और जैसे ही ये चुनौतियाँ सामने आती हैं, कमजोर निश्चय वाले लोग धरासाई हो जाते हैं। एक या दो चुनौती के बाद ही उनका धैर्य जबाब दे जाता हैं और वो हार मान लेते हैं।

फिर सफलता कैसे प्राप्त करें?


देखिये सफलता प्राप्त करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं हैं। ऐसा नहीं हैं कि जो लोग सफल होते हैं वो किसी अन्य ग्रह या दूसरी दुनिया के प्राणी होते हैं या उनका शारीरिक संरचना बिलकुल अलग होता हैं। बस जीवन में थोड़ी सी बदलाव करके हर व्यक्ति सफल हो सकता हैं। ये बदलाव कठिन भी नहीं हैं यदि आप करना शुरू करें तो। कुछ बदलाव जैसे सुबह जल्दी उठना, थोड़ा योग और मैडिटेशन के साथ दिन की शुरुआत करना। दिन का एक छोटा सा लक्ष्य बनाना जो आपकी सफलता से सम्बंधित हैं और उसे पूरा करना। हमेशा कुछ न कुछ सिखने की कोशिश करना, रात में प्रेरणा देने वाली कोई भी कविता, लेख या पुस्तक पढ़कर कर सोना जिससे आपका धैर्य बना रहे और आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलती रहे।

ये छोटे से बदलाव यदि आप अपने अंदर लाते हैं तो इसका परिणाम बहोत ही चमत्कारी होगा और ये परिणाम दिखने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।
         

Click to check price👆 


अब बात करते हैं इस कविता के मूल भाव पे।

क्या मिलेगा तुझको इन

मुश्किलों से हार कर।

जीत तुझे हर कदम मिले

तू खुद को यूँ तैयार कर।


यह जीवन संघर्षो से भरा हुआ हैं या तो आप मुश्किलों से संघर्ष करके आगे निकल जाये या मुश्किलों से हार कर जीवन भर संघर्ष करते रहे। ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप क्या करना चाहते हैं। लेकिन यह कविता यहीं कह रही हैं कि मुसीबतों के आगे समर्पण करने से क्या मिलेगा पूरा जीवन संघर्ष में बिताना पड़ेगा इससे तो अच्छा हैं कि कुछ ऐसी तैयारी करे जिससे हर सफलता आपकी कदम चूमे।


सफलता के मार्ग में उम्र बाधा नहीं हैं।

आपकी उम्र जो भी हो ये तैयारी आप अपने समयानुसार किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं। और हर उम्र में इसका परिणाम आपके तैयारी और कार्य के अनुसार ही होगा। कहा जाता हैं कि सफल होने का सबसे आदर्श उम्र 20 से 40 साल का हैं। लेकिन, आप एक बार गूगल सर्च कीजिये लाखों उदाहरण मिलेंगे जहां कम उम्र के बच्चों ने भी बहोत बड़ी बड़ी सफलताएं हासिल कर रखी हैं और रिटायरमेंट के बाद भी लोगो ने हजारों करोड़ कि कंपनी खड़ी कर दी हैं। तो उम्र रुकावट नहीं हैं बस जरुरत हैं आपको आगे बढ़ने की।

👇 Click on products & Grab the best deal 👇

            


उतर गया जो सिंधु में तो

खूब लगा तू जोर अपना

निश्चय अटल तनिक भी न

तू होने दे कमजोर अपना।


यदि एक बार आप संकल्प करके अपने लक्ष्य के मार्ग पर निकल गए तो जीतना संभव हो सके उतना जोर लगा दीजिये। अपने निश्चय को कमजोर मत होने दीजिये। समस्याएं तो आएँगी लेकिन यदि आप कमजोर नहीं पड़ेंगे तो वो अपने आप ही आपके रास्ते से हट जाएंगी। समस्याएं क्षणिक मात्र होती हैं जो आपकी धैर्य की परीक्षा लेने आती हैं और यदि धैर्य कमजोर पड़ गया तो आपके सपनो को खा जाती और यदि आपने संयम बनाये रखा तो आपको ऐसी शिक्षा दे जाती हैं जो जीवन भर आपके साथ रहती हैं और आपका मार्गदर्शन करती रहती हैं।

उम्मीद करता हुँ कि इस कविता और ऊपर लिखें संक्षिप्त विवरण (लेख) को पढ़ने से आपको भी जीवन में मुश्किलों से लड़ते हुए आगे बढ़ने की सच्ची प्रेरणा जरूर मिली होगी। ऐसी और भी प्रेरणादायक कविता पढ़ने के लिए आप मेरी वेबसाइट www.powerfulpoetries.com पे जा सकते हैं या Home बटन पे क्लिक करके भी आप अन्य कविताएं पढ़ सकते हैं।

इस कविता से सम्बंधित आप अपना बहुमूल्य सुझाव निचे Coment box में लिख Publish पर क्लिक करके हमें भेज सकते हैं। आपका यह सुझाव वास्तव में हमारे लिए बहुत ही बहुमूल्य होगा और हमें मार्गदर्शन भी देगा।

👇 Change your life through these books 👇

                 

Click for Buy👆 

Here are some Inspiration Poems in hindi. I believe that these hindi poems will also give so much inspiration to achieve your goal soon.

List of Hindi Motivational Poems








Thank you for reading this

Hindi Motivational Poem

"This is not only a Hindi Motivational Poem but also a Life Changing Poem."

👇 Gift for your Baby Click to check Price👇


      


Comments

  1. बहुत ही सुन्दर प्रेरक कविताएं

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हौसला एवं उत्साह बढ़ाने वाली कविता। जज्बे से वक्त को बदलने की हमें आदत है।

गीता ज्ञान पर अति-प्रेरणादायी कविता । बस कर्म करते जाओ तुम।

हौसला बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता। हार कभी न होती है।

हिम्मत बढ़ाने वाली हिंदी प्रेरक कविता। कश्ती अगर हो छोटी तो।

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली हिन्दी प्रेरक कविता। है यकीन खुद पे जिन्हें ।

उत्साह बढ़ाने वाली प्रेरणादायक कविता ।दिल में और जीने की अरमान अभी तो बाकी है।